|
संजीव झा, सदस्य दिल्ली विधान सभा |
पटना- 9 फरवरी 17, आम आदमी पार्टी, बिहार झारखण्ड के प्रभारी, दिल्ली विधान सभा के सदस्य श्री संजीव झा ने बिहार सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पोल पट्टी खुल चुकी है | बिहार में मध्य प्रदेश जैसा ही यह एक बड़ा व्यापमं घोटाला हैं, घोटाले में सामिल बिहार सरकार के मंत्री, विधायक, और आईएएस पदाधिकारीयों के नाम का अविलम्व खुलासा करें और पुरे मामले की जाँच सीबीआई से करायी जाये | मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने सरकार से मांग करते हुए कहा, बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम की सुरक्षा अविलम्ब सख्त किया जाये, क्यों की आरोपी परमेश्वर राम ने जिन 36 राजनेताओं (जिसमें 7 मंत्री और 29 विधायक हैं) के अलावा 9 आईएएस अधिकारियों का नाम लिया है, उनसे आरोपी के जान को खतरा हैं | मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी हैं | बीएसएससी घोटाला भी हत्यारा व्यापमं न हो जाये | खबरों के अनुसार एसआईटी के अफसरों के द्वारा पूछताछ में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने पुलिस के सामने जिन रसूख दार लोगो के नाम का खुलासा किया हैं वो चौकाने वाला हैं, खबर के अनुसार, परमेश्वर राम ने एसआईटी के समक्ष स्वीकार किया हैं की आयोग ने इस पांच वर्षो के अन्दर जितनी नियुक्तियां की हैं, सभी में भयंकर गड़बड़ियां हुई हैं और अरबों रूपये की उगाही हुई है | राज्य के बड़े अधिकारियों और राजनेताओं के सगे-सम्बधियों की बहाली सैकड़ों की संख्याँ में की गई है।‘परमेश्वर राम सरकार को ठेंगा दिखाते हुए कहा, में तो अनुसूचित जाति का अदना सा ‘मोहरा हूँ हिम्मत है तो 7 मंत्री, 26 विधायक और 9 आईएएस अफसर को पकडिये |
आदर सहित बबलू कुमार प्रकाश
No comments:
Post a Comment