पटना- 3 फरवरी 17, आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने आम बज़ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, मोदी सरकार ने आम बजट में किसानों की एक बार फिर उपेक्षा की है | देश में किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है। किसानों भाइयों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी । लेकिन बिहार सहित पुरे देश का किसान एक बार फिर अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
बजट में आर्थिक सुधारों की बात कही गयी है जिससे किसानों को लाभ नहीं नुकसान होने की ज्यादा सम्भावना है। किसी भी उधोग को संकट के समय तमाम बेल आउट पॅकेज दिए जाते है।किसानो को भी उम्मीद थी कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ होगा। लेकिन इस बजट में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया।
2017- 18 बजट पूर्णतया किसान विरोधी है:-
किसानों की फसलो का उचित लाभकारी मूल्य व् खरीद की गारंटी का बज़ट में कोई प्रावधान नहीं हैं |
देश में किसानो की आत्महत्या बढ़ रही है, उसे रोकने व् पीड़ित परिवारों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है|
किसानो की आमंदनी सुनिश्चित कैसे हो, इसका भी बज़ट में कोई प्रावधान नहीं दिया गया है|
फसलो की गिरती कीमतों को रोकने का कोई प्रावधान नहीं।
किसानों को ब्याज मुक्त क़र्ज़ व् दीर्घकालिक अवधि किये जाने का कोई प्रावधान नहीं |
खेती की बढ़ती लागत व् कम होती आमंदनी के अंतर को समाप्त करने का भी कोई प्रावधान नहीं।
फसल बीमा योजना में किसान के लिए सिर्फ छलावा हैं ।
आपदा के समय किसानों की फसलो की क्षतिपूर्ति किये जाने हेतु कोई कोष की स्थापना नहीं।
यह बजट पूर्णतया किसान विरोधी है। इससे कृषि व् किसान की बेहतरी की कोई उम्मीद नहीं है। इससे देश में किसानों पर क़र्ज़ का भार बढ़ेगा और किसान आत्महत्याओ में व्रद्धि होगी।
बबलू कुमार प्रकाश
आम आदमी पार्टी,बिहार
No comments:
Post a Comment