पटना- 10 फरवरी 17, आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, जनसत्ता की खबर पर रूलिंग पार्टी से लेकर विपक्ष के नेताओ ने भी चुप्पी साध रखी है | सत्ताधारी और विपक्ष की खामोसी कही बड़े घोटाले की और इशारा तो नहीं करती | जनसत्ता के रिपोर्ट अनुसार बिहार बीएसएससी प्रश्न पत्र लिक मामले में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम, के द्वारा दिए गये व्यान में, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक,और आईएएस अफसरों की सल्लिप्ता का आरोप लगाया हैं, एसआईटी या सरकार के प्रवक्ता ने भी जनसत्ता के रिपोर्ट का खंडन अब तक नहीं किया हैं जिससे एसा महसूस होता हैं घोटाले में आये रसूखदार लोगो के नाम को लेकर बिहार सरकार के द्वारा लिपापोती कर साबुत को मिटाने का भी कोसिस किया जा सकता हैं | छोटी मछलियों जेल भेज देने से, बिहार के लाखो छात्र-छात्राओ को न्य्या नहीं मिलेगा, राज्य सरकार सभी VVIP आरोपीयों का नाम सार्वजानिक करें |
बिहार कर्मचारी चयन आयोग, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत आता हैं, जिसके प्रभारी मंत्री, माननीय मुख्यमत्री श्री नीतीश कुमार जी के पास है | एसी क्या मजबूरी हैं, श्री नीतीश कुमार जी का, बीएसएससी घोटाले के जाँच सीबीआई से करने में इतनी देरी क्यों कर रहे है ? बीएसएससी के अध्यक्ष आईएएस आधिकारी,सुधीर कुमार को गिरफ्तार करके अब तक क्या नहीं पुछताछ किया गया ? कही एसा तो नहीं, बीएसएससी घोटाले की जड मुख्यमंत्री सचिवालय तक तो नहीं फैला है
विदित हो मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाला में भाजपा के कई बड़े कद्दावर नेताओ के साथ मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी भी जाँच के घेरे में है और मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगो की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है
आदर सहित
बबलू कुमार प्रकाश,
प्रदेश मीडिया प्रभारी “आप” बिहार
Mob. 9308305339
No comments:
Post a Comment