Saturday, 11 November 2017

बिहार सरकार सरकारी नौकरी के नाम पर ठेकेदारी प्रथा बंद करे :आप

धनंजय कुमार सिन्हा,आम आदमी पार्टी, बिहार
#AAP बिहार : गर्दनीबाग पटना में संविदा पर बहाल  एनएएम बहनों के "समान कार्य के लिए समान वेतन" मांग को लेकर 9 दिनों से चल रहे आन्दोलन का समर्थन करने पहुँचे आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि। पार्टी प्रवक्ता अमर प्रसाद यादव ने ANM बहनों की मांग का समर्थन करते हुए कहाबिहार सरकार राज्य में नौकरी के नाम पर ठेकेदारी प्रथा कोबंद करे और स्वीकृत पदों पर स्थाई नियुक्ति करें।
मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चलने वाली दिल्ली सरकार ने दिल्ली में संविदा में बहाल एएचएम बहनों का वेतनवृद्धि 100% कर दिया और हज़ारो कच्चे कर्मचारियों की सेवा दिल्ली सरकार ने पक्का 'रेगुलर' करने का काम किया हैं, नीतीश कुमार के अंदर इक्षाशक्ति की कमी है, अगर नियत अच्छी होती तो अब तक संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित कर दिए होते, आम आदमी पार्टी "समान कार्य के लिए समान वेतन" लागू करने की मांग बिहार सरकार से करती हैं
सह-मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा, कार्यालय सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने भी संबोधित किया।

Friday, 10 February 2017

बीएसएससी घोटाला भी हत्यारा व्यापमं न हो जाये : संजीव झा

संजीव झा, सदस्य दिल्ली विधान सभा 
पटना- 9 फरवरी 17, आम आदमी पार्टी, बिहार झारखण्ड के प्रभारी, दिल्ली विधान सभा के सदस्य श्री संजीव झा ने बिहार सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पोल पट्टी खुल चुकी है | बिहार में मध्य प्रदेश जैसा ही यह एक बड़ा व्यापमं घोटाला हैं, घोटाले में सामिल बिहार सरकार के मंत्री, विधायक, और आईएएस पदाधिकारीयों के नाम का अविलम्व खुलासा करें और पुरे मामले की जाँच सीबीआई से करायी जाये | मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने सरकार से मांग करते हुए कहा, बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम की सुरक्षा अविलम्ब सख्त किया जाये, क्यों की आरोपी परमेश्वर राम ने जिन 36 राजनेताओं (जिसमें 7 मंत्री और 29 विधायक हैं) के अलावा 9 आईएएस अधिकारियों का नाम लिया है, उनसे आरोपी के जान को खतरा हैं | मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी हैं | बीएसएससी घोटाला भी हत्यारा व्यापमं न हो जाये | खबरों के अनुसार एसआईटी के अफसरों के द्वारा पूछताछ में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने पुलिस के सामने जिन रसूख दार लोगो के नाम का खुलासा किया हैं वो चौकाने वाला हैं, खबर के अनुसार, परमेश्वर राम ने एसआईटी के समक्ष स्वीकार किया हैं की आयोग ने इस पांच वर्षो के अन्दर जितनी नियुक्तियां की हैं, सभी में भयंकर गड़बड़ियां हुई हैं और अरबों रूपये की उगाही हुई है | राज्य के बड़े अधिकारियों और राजनेताओं के सगे-सम्बधियों की बहाली सैकड़ों की संख्याँ में की गई है।‘परमेश्वर राम सरकार को ठेंगा दिखाते हुए कहा, में तो अनुसूचित जाति का अदना सा ‘मोहरा हूँ हिम्मत है तो 7 मंत्री, 26 विधायक और 9 आईएएस अफसर को पकडिये |
आदर सहित बबलू कुमार प्रकाश


बीएसएससी घोटाले की जड मुख्यमंत्री सचिवालय तक तो नहीं: आप

पटना- 10 फरवरी 17,  आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, जनसत्ता की खबर पर रूलिंग पार्टी से लेकर विपक्ष के नेताओ ने भी चुप्पी साध रखी है | सत्ताधारी और विपक्ष की खामोसी कही बड़े घोटाले की और इशारा तो नहीं करती | जनसत्ता के रिपोर्ट अनुसार बिहार बीएसएससी प्रश्न पत्र लिक मामले में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम, के द्वारा दिए गये व्यान में, बिहार सरकार के मंत्री, विधायक,और आईएएस अफसरों की सल्लिप्ता का आरोप लगाया हैं, एसआईटी या सरकार के प्रवक्ता ने भी जनसत्ता के रिपोर्ट का खंडन अब तक नहीं किया हैं जिससे एसा महसूस होता हैं घोटाले में आये रसूखदार लोगो के नाम को लेकर बिहार सरकार के द्वारा लिपापोती कर साबुत को मिटाने का भी कोसिस किया जा सकता हैं | छोटी मछलियों जेल भेज देने से, बिहार के लाखो छात्र-छात्राओ को न्य्या नहीं मिलेगा, राज्य सरकार सभी  VVIP आरोपीयों का नाम सार्वजानिक करें |

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत आता हैं, जिसके प्रभारी मंत्री, माननीय मुख्यमत्री श्री नीतीश कुमार जी के पास है | एसी क्या मजबूरी हैं, श्री नीतीश कुमार जी का, बीएसएससी घोटाले के जाँच सीबीआई से करने में इतनी देरी क्यों कर रहे है ? बीएसएससी के अध्यक्ष आईएएस आधिकारी,सुधीर कुमार को गिरफ्तार करके अब तक क्या नहीं पुछताछ किया गया ? कही एसा तो नहीं, बीएसएससी घोटाले की जड मुख्यमंत्री सचिवालय तक तो नहीं फैला है

विदित हो मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाला में भाजपा के कई बड़े कद्दावर नेताओ के साथ मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी भी जाँच के घेरे में है और मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगो की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है                                    

 आदर सहित

 बबलू कुमार प्रकाश,

प्रदेश मीडिया प्रभारी आप” बिहार

 Mob. 9308305339
Attachments area

Sunday, 5 February 2017

बिहार सरकार, युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है : आप

पटना- 5  फरवरी 17,  आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा, बिहार सरकार एक तरफ सुशासन का दम भर्ती नज़र आती है और वही दूसरी तरफ युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती नज़र आती है |

बिहार एसएससी परीक्षा का पेपर पूर्व में 29 जनवरी को भी लीक हुआ था, परन्तु बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम के द्वारा प्रश्न पत्र लिक होने की खबर को अफवाह करार देते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया गया | आज फिर बिहार एसएससी की दुसरे चरण की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लिक होना और फिर से सचिव  परमेश्वर राम के द्वारा मीडिया में यह व्यान देना की, “यह सिर्फ अफवाह हैं” इनके व्यान से एसा प्रतीत होता हैं कहीं न कही पुरे मामले में, आयोग के सचिव और कर्मचारियों के साठ-गाठ के साथ भारी भरकम पैसा का लेन-देंन कर के पुरे मामले को अंजाम दिया गया हैं | बिहार पहले भी 10वी की परीक्षा में हुई धांधली के कारन शर्मिंदा हुई हैं आज फिर बिहार सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पर मुहं तोड़ तमाचा हैं |

आम आदमी पार्टी, बिहार मांग करती है,बीएसएससी की परीक्षा को अविलम्ब रद्द किया जाये और बिहार सरकार के द्वारा एसआईटी का गठन कर पुरे मामले की जाँच करा कर दोषियों को सजा दिया जाये | 

                                                                                   

बबलू कुमार प्रकाश,
प्रदेश मीडिया प्रभारी आपबिहार

Thursday, 2 February 2017

छोटे-मध्यम व्यापारियों को ख़त्म करना चाहती है केंद्र सरकार : आप

पटना, 2 फ़रवरी : केन्द्र सरकार का यह बजट उतना ही झूठा और नकली है जितना कि मोदी जी का 15-15 लाख रुपये देने का वादा. ग़रीब मजदूरकिसानों और आदिवासियों के उत्थान पर सोचने के लिए सरकार के पास मिनट भर का भी वक्त नहीं है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जनता संसद के बाहर की सड़कों पर केन्द्र सरकार के समानान्तर अपना बजट खुद पेश करेगी. उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से परेशानियों के समय में भी सब्र का परिचय देने वाले किसान-मजदूरछोटे और मध्यम व्यवसायी यह आस लगाए बैठे थे कि सरकार ने जो कालाधन वसूला है उसका कुछ-न-कुछ अंश आम जनता के बीच बँटेगा. पर सरकार ने बजट में सिर्फ़ झूठे आँकड़े और खोखले वादे पेश किए. 

उन्होंने कहा कि किसान बैंक कर्ज़ के दवाब में आत्महत्या कर रहे हैंपर सरकार ने उसमें रत्ती भर भी रहम नहीं दिखाई. फसल बीमा के नाम पर प्राइवेट कम्पनियों को लाभ पहुँचाने साजिश रची गई है. लम्बे अरसे से मनरेगा और अनुसूचित जातियों के लिए आवंटित पैसों में खुलकर लूट चल रही है जिसे रोकने के लिए सरकार कहीं से भी तत्पर नहीं दिखी. उल्टे उन फंडों को बढ़ाकर सरकार कागज़ी तालाबों की संख्या बढ़ाकर नेता-अफसरों की जेबें भरना चाहती है. 

सरकार छोटे एवं मध्यम दुकानदारों और व्यापारियों को ख़त्म करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही हैऔर उन्हें अम्बानी-अडानी जैसे 10-15 उद्योगपतियों का फ्रेंचाईजी बनने के लिए बाध्य करना चाहती है ताकि उन सबके मेहनत के लाभ का अंश बैठे-बिठाए बड़े उद्योगपतियों को मिलता रहे.

भारतीय शिक्षा के धर्मनिरपेक्ष और वैश्विक चेहरे को मिटाने और नकली हिंदुत्व को थोपने के लिए सरकार एक-एक कर सारे शैक्षणिक संस्थाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हवाले करते जा रही है. रेलवे में सरकार के पास गिनाने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं था. दिव्यांगों को खेलों में बढ़ावा देने वाली राशि में 99.75% की कटौती कर ली गई है.

राजनीतिक चंदे के मामले में सुधार का दिखावा किया जा रहा हैजबकि हाथ घुमाकर नाक छूने का विकल्प खुला छोड़ दिया गया है. हाँयह ज़रूर है कि इस मामले में सरकार ने 'लापरवाह चोरीकी जगह 'स्मार्ट चोरीके युग को प्रारम्भ कर दिया है. राजनीतिक दलों के चंदों को डिजिटलकैशलेस और ट्रांसपैरेंट करने की जगह सरकार शैक्षणिक रूप से पिछड़े ग़रीब मजदूर-किसान और आदिवासियों पर डिजिटल सिस्टम थोपकर उन्हें ठगने का नया रास्ता ईजाद कर रही है.                              
आदरसहित                                                                                     
बबलू कुमार प्रकाश,
प्रदेश मीडिया प्रभारी आप” बिहार
Mob. 9308305339

मोदी सरकार ने आम बजट में किसानों की एक बार फिर उपेक्षा की है: आप


पटना- फरवरी 17,  आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने आम बज़ट पर टिप्पणी करते हुए कहामोदी सरकार ने आम बजट में किसानों की एक बार फिर उपेक्षा की है देश में किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है। किसानों भाइयों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी । लेकिन बिहार सहित पुरे देश का किसान एक बार फिर अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
बजट में आर्थिक सुधारों की बात कही गयी है जिससे किसानों को लाभ नहीं नुकसान होने की ज्यादा सम्भावना है। किसी भी उधोग को संकट के समय तमाम बेल आउट पॅकेज दिए जाते है।किसानो को भी उम्मीद थी कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ होगा। लेकिन इस बजट में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया।
2017- 18 बजट पूर्णतया किसान विरोधी है:-
किसानों की फसलो का उचित लाभकारी मूल्य व् खरीद की गारंटी का बज़ट में कोई प्रावधान नहीं हैं |
देश में किसानो की आत्महत्या बढ़ रही हैउसे रोकने व् पीड़ित परिवारों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है|
किसानो की आमंदनी सुनिश्चित कैसे होइसका भी बज़ट में कोई प्रावधान नहीं दिया गया है|
फसलो की गिरती कीमतों को रोकने का कोई प्रावधान नहीं।
किसानों को ब्याज मुक्त क़र्ज़ व् दीर्घकालिक अवधि किये जाने का कोई प्रावधान नहीं |
खेती की बढ़ती लागत व् कम होती आमंदनी के अंतर को समाप्त करने का भी कोई प्रावधान नहीं।
फसल बीमा योजना में किसान के लिए सिर्फ छलावा हैं ।
आपदा के समय किसानों की फसलो की क्षतिपूर्ति किये जाने हेतु कोई कोष की स्थापना नहीं।


यह बजट पूर्णतया किसान विरोधी है। इससे कृषि व् किसान की बेहतरी की कोई उम्मीद नहीं है। इससे देश में किसानों पर क़र्ज़ का भार बढ़ेगा और किसान आत्महत्याओ में व्रद्धि होगी।

बबलू कुमार प्रकाश
आम आदमी पार्टी,बिहार