Tuesday 15 January 2019

काशी कोरिडोर के नाम पर कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रही है भाजपा : संजय सिंह

भाजपा काशी कोरिडोर के नाम पर धर्म नगरी कशी को उजाड़ने का काम कर रही है।  भाजपा ने काशी में बना गणेश मंदिर, शिव मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर और अन्य कई सैकड़ों प्राचीन मंदिरों के साथ-साथ पांच हज़ार साल पुराना भारत माता मंदिर भी तुड़वाया।  हिंदुत्व के नाम पर जनता से वोट मांगने वाली भाजपा हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री ने देश की जनता से बोला झूठ, कहा कोई मंदिर नहीं तोड़े गए हैं।  चुनाव से पहले मोदी जी ने कहा था कि मुझे गंगा माँ ने बुलाया है, और अब जब काशी में हिन्दुओं के मंदिरों को तोडा जा रहा है तो मोदी जी के मूंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है। 
नई दिल्ली, 15 जनवररी।  मंगलवार, एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि काशी जो धर्म की नगरी के तौर पर जानी जाती है, भाजपा उसे नष्ट करने का काम कर रही है।  काशी कोरिडोर और विकास के नाम पर भाजपा काशी की पहचान को मिटाने में लगी हुई है।  हजारों साल पुराने शिव मंदिर, गणेश मंदिर, राधा कृष्ण और अन्य सैकड़ों मंदिर भाजपा ने काशी के अंदर तोड़ दिए हैं।  
संजय सिंह ने कहा की स्थानीय जनता भाजपा द्वारा चलाए जा रहे इस मंदिर तोड़ो अभियान का पुरजोर विरोध कर रही है।  एक सांसद होने के नाते, जनता की आवाज़ को सड़क और संसद में उठाना मेरा कर्तव्य है।  इसी के मद्देनजर मैंने प्रधानमंत्री जी को, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर मंदिर तोड़ने की कार्यवाही रोकने का अनुरोध किया।  केवल मैंने ही नहीं बल्कि काशी के कई बड़े बड़े महंतो, आचार्यों और वहां के कई स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को पत्र लिखकर इस कार्यवाही को रोकने की प्रार्थना की है।  यह बड़े ही दुःख की बात है कि केवल कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुचाने के लिए, भाजपा काशी और देश के 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं को ताक पर रखकर लगातार मंदिरों को तुडवाने का काम कर रही है।  
मैंने इन मंदिरों को तोड़ने के विरोध में और तोड़े गए मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए 2 दिन की एक यात्रा निकाली थी।  मैंने जिस जिस जनपद से यात्रा निकाली थी, वहां के प्रशासन को पहले से ही सुचित किया था।  मैंने अयोध्या प्रशासन को, सुल्तानपुर प्रशासन को, जोनपुर प्रशासन को और वाराणसी प्रशासन को भी इसकी सूचना दी।  यह बड़े ही दुःख की बात है कि हमारी इस मांग पर सुनवाई करने और मंदिरों को तोड़ने की कार्यवाही को रुकवाने की बजाए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेरे, और मेरे 6 साथियों के खिलाफ नामजद तथा 200-250 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफ़आईआर दिर्ज़ करा दी।  
संजय सिंह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने एक सप्ताह के अन्दर इस फर्जी मुक़दमे को वापस नहीं लिया, और मंदिरों को तुडवाने का काम नहीं रोका, और टूटे हुए मंदिरों के पुनर्निर्माण का काम शुरू नहीं किया तो 23 जनवरी 2019, शुभाष चन्द्र बोस की जयंती वाले दिन मै अपने उन सभी 200-250 साथियों के साथ गाँधी प्रतिमा के पास अयोध्या में धरना प्रदर्शन करूँगा।  योगी जी में हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करके जेल में डाले, ये बंदर घुडकी देना बंद करे, हम इस एफ़आईआर से डरने वाले नहीं हैं।  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घैरते हुए संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी वाराणसी से सांसद हैं।  जब मोदी जी ने चुनाव लड़ा था तो बड़े शान से कहा था कि मुझे गंगा माँ ने बुलाया है।  बड़े ही शर्म की बात है, आज जब भाजपा द्वारा ही काशी में मंदिरों को तोडा जा रहा है तो प्रधानमंत्री जी के मूंह से एक शब्द नहीं निकल रहा।  ये लोग ढोंगी हैं, इनको धर्म से, हिन्दुओं से कुछ लेना देना नहीं है।  ये केवल और केवल वोट की राजनीती करते हैं।  वोट के लिए ये मंदिर को भी तुडवा सकते हैं और मस्जिद को भी तुडवा सकते हैं। अगर मंदिरों को तोड़ने की कार्यवाही नहीं रोकी गई तो फरवरी माह में पुरे उत्तर प्रदेश में एक यात्रा के माध्यम से भाजपा के अधर्मी चेहरे को जनता के सामने बेनकाब करूँगा।

No comments:

Post a Comment