पटना।13/01/2018, आम आदमी पार्टी, पटना, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय, खजांची रोड, पटना में पार्टी से जुड़े नए सदस्यों के अभिनंदन किया गया। कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश ज्योति उर्फ राजा ने कहा, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मोहल्लो में पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया था। जिसमे सैकड़ो की संख्यां में लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कि थी, उन्ही नए सभी सदस्यों को बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अंदर डोर टू डोर के माध्यम से जन संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को पार्टी की रीति-नीति को समझाएंगे और उन्हें दिल्ली सरकार के कामो के बारे में बताने का काम करेंगे साथ ही साथ सदस्यता भी दिलाएंगे।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव ने पार्टी से जुड़े नए सदस्यों को संबोधित करते हुए "पिछले साढ़े तीन साल में दिल्ली सरकार ने जो काम करके दिखाए हैं, उसकी प्रशंसा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हो रही है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल कि सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जो काम करके दिखाए, उतना काम पिछले 70 सालों में किसी ने नहीं किया। दिल्ली के शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था में आम आदमी पार्टी ने जो आमूल चूल परिवर्तन किये हैं,उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। विदेशों से आकर लोग दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक देख रहे हैं और हमारे कामों की तारीफ कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने लोगो को बताया कि दिल्ली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो किया वो किसी भी राज्य की सरकार ने आज तक नहीं किया। आप सरकार ने दिल्ली के सभी अस्पतालों में सभी प्रकार के इलाज और सभी दवाइयां मुफ्त कराई। दिल्ली में एक योजना शुरू की गई की कि अगर सरकारी अस्पताल में किसी भी प्रकार के ऑपरेशन की एक महीने बाद की तारीख मिलती है तो वह व्यक्ति प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है, और उसके इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार देगी। इसके अलावा अगर किसी भी व्यक्ति के साथ कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है तो उसे सरकारी के जगह किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है तो उसके इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार देगी, और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को दिल्ली सरकार बतौर इनाम 2000 रुपए देती है, ताकि लोगों में एक-दूसरे की मदद करने की भावना पैदा हो और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को सही समय पर इलाज मिल सके।उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किये हैं उनकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। इसका सबूत ये है कि दुनियां भर से अलग-अलग देशों के पूर्व मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व सेक्रेटरी जनरल अपने-अपने डेलिगेशन के साथ दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल देखने आ रहे हैं। देश-विदेश के अख़बारों में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों और स्कूलों की तारीफ आए दिन देखने को मिलती है। हमलोग दिल्ली सरकार के कामो को पूरे बिहार की जनता तक पहुंचाना है, संगठन को मजबूत करना है। फहीम रज़ा, निखिल वर्मा, आनंद प्रकाश, आलोक झा, रंजीत कुमार, नेहाल आलम, रेहान रज़ा, अज़हर खान, सुमित कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, प्रतिमा दास, सीमा सिंह, पंकज कुमार, शशि भूषण प्रसाद, राजेश महतो, संतोष मेहता, को सम्मानित किया गया। आदि मेहता, मो चाँद, कमलेश कुमार, आसिफ इक़बाल, हिमांशु कुमार सिंह, एतेशांम, समीर गुप्ता, जयंत कुशवाहा, महिला शक्ति की आएशा हुसैन, शबाना खान, रजिया सुल्ताना मौजूद थी मंच संचालन मनीष कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment