संजय सिंह, राज्यसभा सांसद |
नई दिल्ली, शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से भगवन भोले की नगरी कशी में, भाजपा द्वारा प्राचीन मंदिरों को तोड़ने का काम चल रहा है। मैंने 27 मार्च को प्रधानमंत्री को इसके बारे में पत्र लिखकर परिस्थितियों से अवगत कराया था, और इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मेरे पत्र का न तो कोई जवाब ही दिया, और न ही इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही ही की।
मैंने माननीय प्रधानमंत्री से पत्र के माध्यम से पूछा था कि, आपकी पार्टी भगवान राम, और भगवन शिव के भक्त होने का दम भरती है, और आप ही के संसदीय क्षेत्र में भगवन शिव के प्राचीन मंदिरों को तोडा जा रहा है। आप तत्काल प्रभाव से इसमें हस्तक्षेप कीजिए, और योगी सरकार के इस धर्म विरोधी कार्य को रुकवाइए। साथ ही साथ हमने उत्तर प्रदेश सरकार से भी इस कार्य को रुकवाने के लिए भरपूर प्रयास किए। परन्तु किसी ने भी कोई रूचि नहीं दिखाई। अयोध्या में राम लला हम आएँगे, मंदिर वही बनाएंगे, का नारा देने वाली भाजपा का काशी में नारा बदल गया है। काशी में भाजपा का नारा है भोले बाबा हम आएँगे, सारे मंदिर तुडवाएंगे।
संजय सिंह ने बताया की 16 दिसम्बर को काशी के स्थानीय लोगो ने इसके खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर पता चला की सैकड़ों की संख्या में मंदिरों को तोडा गया है। प्रेस वार्ता के दौरान घटना से जुड़े फोटो और विडिओ दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि काशी में इसके विरुद्ध एक आन्दोलन चला रहे स्वामी अव्मुक्तेश्वरानंद जी ने बताया की बड़ी संख्या में शिव लिंगो को तोड़कर पुलिस थाने में रखा गया।
बड़ी ही दुःख की बात है की हिन्दुओं की ठेकेदार बनने वाली भाजपा ही भगवान् शिव के मंदिर तुडवा रही है। संजय सिंह ने बताया की जब हमारे आवाज़ उठाने के बाद ये मामले मीडिया के संज्ञान में आया तो, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने यहाँ तक कह दिया कि जो लोग भी मंदिर तोड़ने के इस कार्य का विरोध करेंगे उनके खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा। मीडिया के माध्यम से संजय सिंह ने कहा कि योगी जी कल की जगह आज रासुका लगा दीजिए, लेकिन भाजपा काशी में जो ये हिन्दुओं के मंदिर तोड़ने का काम कर रही है, ये सच्चाई अब इस देश का हर हिन्दू जानकार रहेगा। पुरे देश की जनता तक हम ये खबर पहुंचा कर रहेंगे।
ये सरकार ढोंगियों की सरकार है, छद्म राष्ट्रवादियों की सरकार है, हिन्दू विरोधियों की सरकार है। भाजपा सरकार ने न केवल काशी में बल्कि अब अयोध्या में भी 176 मंदिरों और घरों को तोड़ने का नोटिस ज़ारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में जो योगी जी की सरकार चल रही है, वो अब ढोंगी सरकार बनती नज़र आ रही है। ये धर्म की आड़ में अपने गुनाहों को छुपाने के काम करते हैं। उत्तर प्रदेश में आज बहुत बुरी स्तिथि हो गई है। आगरा में दिन-दहाड़े 15 साल की एक नाबालिग बच्ची को ज़ला कर मार दिया जाता है, गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 60 मासूम बच्चों की मौत हो जाती है, किसान के क़र्ज़ माफ़ी के नाम पर 2 रूपए, 5 रूपए का क़र्ज़ माफ कर किसान की मजबूरी का मज़ाक उड़ाया जा रहा है, पीने का पानी लोगो को मुहैया नहीं, स्वास्थ्य की सेवाएं मुहैया नहीं, माता बहनों को सुरक्षा मुहैया नहीं, और अपनी सारी नाकामियों को छुपाने के लिए योगी सरकार धर्म का सहारा लेती है, राम के नाम का सहारा लेती है।
हिंदुस्तान के तीन राज्यों ने तो भाजपा को जवाब दे दिया, जो राजनीती में निजी फायदे के लिए हनुमान की जाती ढूंढ रहे थे, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया है। अब उत्तर प्रदेश की बरी है, उत्तर प्रदेश की जनता को सोचना होगा, कि ये धर्मं की राजनीती करने वाले नकली हिन्दू हैं, इनका न राम से कोई लेना-देना है और न ही राम के अनुयाइयों से कोई लेना-देना है।
संजय सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मेने देश के धर्म एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से भी इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ये बड़े ही अफ़सोस की बात है कि देश के धर्म एवं संस्कृति मंत्री ने सिरे से इन बातो को नकार दिया। उन्होंने कहा कि देश में इस प्रकार की कोई मंदिर तोड़ने की घटनाएं नहीं हो रही हैं। अब तो अख़बारों में भी खबरे आने लगी है, ये फोटो, ये विडियो और वहां के स्थानीय लोगो का विरोध प्रदर्शन, स्वामी अव्मुक्तेश्वरानंद का बयान ये सब इस बात का सबूत है की देश के धर्म एवं संस्कृति मंत्री झूठ बोल रहे थे, और काशी में लगातार मंदिरों को तोड़ने की कार्यवाही चल रही है। अब मंत्री महेश शर्मा जी को इसपर जवाब देना होगा।
काशी में हर वर्ष लाखों की संख्या में देश विदेशों से लोग बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। काशी में हर साल करोड़ों का कारोबार होता है। भाजपा अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुचाने के लिए, विश्नाथ कोरिडोर के नाम काशी से प्राचीन मंदिरों को तुडवा रही है, और वहां के स्थानीय लोगो के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। भाजपा की मानसिकता इतनी तुच्छ हो गई है कि व्यापार के लिए, अपने कुछ मित्रों को फायदा पहुचाने के लिए काशी में भोले बाबा के प्राचीन मंदिरों को तुडवा रही है।
संजय सिंह ने कहा कि कशी के मंदिर को तोड़ने से रोकने के लिए, मैं संसद के इसी सत्र में एक बिल लेकर आऊंगा, और आम आदमी पार्टी पुरे उत्तर प्रदेश में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी, रैलियां निकलेगी, हर जिले में प्रेस वार्ता करेगी, मंदिरों को टूटने से रोकने के हर संभव प्रयास करेगी, और उत्तर प्रदेश की जनता के सामने इस दोगली भाजपा को बेनकाब करने का काम करेगी।
No comments:
Post a Comment