Thursday, 12 April 2018

बिहार में भी लाया जाये "एंटी स्टॉकिंग बिल" नाबालिक से रेप केस मिले मौत की सजा !

रीना श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी,बिहार 
पटना 12 अप्रैल 2018, आम आदमी पार्टी बिहार के राज्य प्रवक्ता श्रीमति रीना श्रीवास्तव, ने बिहार में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों पर हो रही हिंसा और बलात्कार को लेकर चिंता जताते हुए सूबे की सरकार से मांग किया, दिल्ली सरकार के तर्ज पर बिहार में भी "एंटी स्टॉकिंग बिल" कानून बनाया जाए। दिल्ली विधानसभा में पारित "एंटी स्टॉकिंग बिल" में नाबालिग से रेप के मामले में मौत की सज़ा का प्रावधान करने का प्रस्ताव पास किया गया है और इसके साथ ही महिलाओं का बदनीयति के साथ पीछा करने के अपराध को ग़ैर-ज़मानती बनाने और इसमें कड़ी सज़ा का प्रावधान करने का प्रस्ताव पास किया गया है । बिल के दायरे में महिलाओं का पीछा करना, उन्हें मैसेज, व्हाट्सएप्प या ईमेल के जरिये परेशान करना शामिल हैं।पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा,महिला सुरक्षा के मामले में बिहार की स्थिति सबसे खराब है. रोहतास के करहगर में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. रोहतास की घटना कोई नई घटना नही है, हर दिन बिहार के अखवार के किसी न किसी पेज के कोने में नाबालिक बच्चियों, महिलाओं के साथ होने वाली बलात्कार, हिंसा की घटनाओं का जिक्र होता हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में देश भर में बलात्कार के 28,947 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमे बिहार भी अच्छूता नही हैं. बिहार के अपराधियों में कानून का भय खत्म होता दिख रहा हैं। बिहार सरकार, बलात्कार जैसी जघन्य अपराध के मुकदमे में स्पीडी ट्रायल कराकर अपराधियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लाये।

No comments:

Post a Comment