|
Bablu Kumar Prakash |
पटना- 6 फरवरी
2018 आम आदमी पार्टी, बिहार
के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने, बिहार
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, बिहार में शिक्षा
व्यवस्था विल्कुल ध्वस्त हो गई है, नीतीश
कुमार, की सरकार, राज्य
के लाखो छात्र- छात्राओं के भविष्य के साथ लगातार
खेल रहा है ।
हर वर्ष की भाती,
इस वर्ष भी, परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में
बिहार इंटर साइंस की परीक्षा में
"वायोलॉजी" का प्रश्न पत्र नवादा जिला में लीक हो गया और सोशल मीडिया
में वायरल हो गई, परीक्षा
समाप्त होने के बाद वायरल 'वायोलॉजी' के प्रश्न पत्र की मिलान कर सच्चाई की पुष्टि नवादा
जिला पदाधिकारी कौशल किशोर के द्वारा कर दिया गया,
नीतीश सरकार की शिक्षा नीति और बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति के नाकामीयों को दर्शाती हैं।
शिक्षा माफियाओं के सामने सरकार ने अपने घुटने टेक दिए हैं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब कदाचारमुक्त परीक्षा लेने में अब
सक्षम नही रहा, बिहार में पहले भी 10वीं और 12वीं
की परीक्षा व रिजल्ट पर लगते रहे है सवालिया निशान लगते रहे हैं।
बबलू प्रकाश ने बताया की मैने पिछले वर्ष इंटरमीडिट रिजल्ट में हुई
धांधली और शिक्षा सुधार को लेकर गाँधी मूर्ति, गाँधी मैदान, पटना में 9 दिनों का
अनशन किया था, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नितीश
कुमार को मांग पत्र भी सौपा था, पर अब तक सरकार की और से उसका कोई जबाब नहीं आया
हैं, मुझे आश्चर्य हैं, राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के
सुधार को तैयार नही हैं।
आम आदमी पार्टी,बिहार शिक्षा के मुद्दों को लेकर मार्च महीने में, माननीय सासंद सह बिहार प्रभारी श्री संजय सिंह के नेत्रित्व में, पुरे बिहार में बड़ी आन्दोलन करेगी ।