Monday, 12 February 2018

सीवाईएसएस बिहार ने जारी किया 20 सूत्री घोषणा पत्र

Cyss Bihar के कार्यकर्ता जन सम्पर्क अभियान
पटना 12 फ़रवरी आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अपना 20 सूत्री घोषणा पत्र सोमबार को जारी किया। इसमें छात्रओं की सुरक्षा का खास ख़याल रखा गया हैं। इतना ही नहीं घोषण पत्र में लड़कियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉलेजों के भीतरी सड़कों पर एवं बाहर के एक किलोमीटर तक की सड़कों पर CCTV वीडियो कैमरा लगाना, हॉस्टलों को अवैध कब्जा से मुक्त कराना। विश्वविद्यालय के अन्य सभी कॉलेजों में पढ़ाये जाने वाले कोर्सों की तरह मगध महिला कॉलेज में कॉमर्स कोर्स की पढ़ाई को शुल्क-मुक्त कराना, प्लेसमेंट सेल का गठन करना। विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन करवाना,नेत्रहीन, दिव्यांग छात्र-छात्रओं का मासिक विकलांग पेंशन 400/ (चार सौ) से बढ़ाकर 2500/ कराना, विश्विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन विसंगती, वेतन आदि की भुगतान की समस्याओं के लिए संघर्ष करना जैसे मुद्दे सामिल हैं ।
सीवाईएसएस ने पियु चुनाव में सेंट्रल पैनल की तीन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे हैं। अध्यक्ष पद उम्मीदवार,राजनीतिशास्त्र की छात्र गोल्डमेडलिस्ट,कुमारी शशिबाला,सचिव पद की उम्मीदवार मगध महिला कॉलेज के छात्रा, नंदिता भारती और बी.एन कॉलेज की छात्रा, कोषध्यक्ष पद की उम्मीदवार आभा भारती ने वाणिज्य महाविद्यालय, मगध महिला कॉलेज, पटना विमेंस कॉलेज में जा कर छात्र-छात्रओं मिलकर जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा हैं ।साइंस पीजी काउंसलर प्रत्याशी मिथलेश गुप्ता ने साइंस कॉलेज परिसर ने चुनाव प्रचार किया।
सीवाईएसएस अध्यक्ष हिंमांशु कुमार ने बताया कि सीवाईएसएस पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एक नई विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है, इसलिए यह दिन – प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है, जिसमे संगठन अपनी उपस्थिति दिखाने की और अग्रसर हो रहा है और हमलोगों ने जीत की तैयारी शुरू कर दी है।
बबलू कुमार प्रकाश
मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी,बिहार

Tuesday, 6 February 2018

शिक्षा माफियाओं के सामने सरकार ने टेके घुटने: आप

Bablu Kumar Prakash
पटना- 6 फरवरी 2018 आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने, बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, बिहार में शिक्षा व्यवस्था विल्कुल ध्वस्त हो गई है, नीतीश कुमार, की सरकार, राज्य के लाखो छात्र- छात्राओं के भविष्य के साथ लगातार खेल रहा है ।

हर वर्ष की भाती, इस वर्ष भी, परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में बिहार इंटर साइंस की परीक्षा में "वायोलॉजी" का प्रश्न पत्र नवादा जिला में लीक हो गया और सोशल मीडिया में वायरल हो गई, परीक्षा समाप्त होने के बाद वायरल 'वायोलॉजी' के प्रश्न पत्र की मिलान कर सच्चाई की पुष्टि नवादा जिला पदाधिकारी कौशल किशोर के द्वारा कर दिया गया, नीतीश सरकार की शिक्षा नीति और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नाकामीयों को दर्शाती हैं। 

शिक्षा माफियाओं के सामने सरकार ने अपने घुटने टेक दिए हैंबिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब कदाचारमुक्त परीक्षा लेने में अब सक्षम नही रहाबिहार में पहले भी 10वीं और 12वीं
की परीक्षा व रिजल्ट पर लगते रहे है सवालिया निशान लगते रहे हैं।

बबलू प्रकाश ने बताया की मैने पिछले वर्ष इंटरमीडिट रिजल्ट में हुई धांधली और शिक्षा सुधार को लेकर गाँधी मूर्ति, गाँधी मैदान, पटना में 9 दिनों का अनशन किया था, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नितीश कुमार को मांग पत्र भी सौपा था, पर अब तक सरकार की और से उसका कोई जबाब नहीं आया हैं, मुझे आश्चर्य हैं, राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सुधार को तैयार नही हैं।
आम आदमी पार्टी,बिहार शिक्षा के मुद्दों को लेकर मार्च महीने में, माननीय सासंद सह बिहार प्रभारी श्री संजय सिंह के नेत्रित्व में, पुरे बिहार में बड़ी आन्दोलन करेगी