Saturday, 11 November 2017

बिहार सरकार सरकारी नौकरी के नाम पर ठेकेदारी प्रथा बंद करे :आप

धनंजय कुमार सिन्हा,आम आदमी पार्टी, बिहार
#AAP बिहार : गर्दनीबाग पटना में संविदा पर बहाल  एनएएम बहनों के "समान कार्य के लिए समान वेतन" मांग को लेकर 9 दिनों से चल रहे आन्दोलन का समर्थन करने पहुँचे आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि। पार्टी प्रवक्ता अमर प्रसाद यादव ने ANM बहनों की मांग का समर्थन करते हुए कहाबिहार सरकार राज्य में नौकरी के नाम पर ठेकेदारी प्रथा कोबंद करे और स्वीकृत पदों पर स्थाई नियुक्ति करें।
मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चलने वाली दिल्ली सरकार ने दिल्ली में संविदा में बहाल एएचएम बहनों का वेतनवृद्धि 100% कर दिया और हज़ारो कच्चे कर्मचारियों की सेवा दिल्ली सरकार ने पक्का 'रेगुलर' करने का काम किया हैं, नीतीश कुमार के अंदर इक्षाशक्ति की कमी है, अगर नियत अच्छी होती तो अब तक संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित कर दिए होते, आम आदमी पार्टी "समान कार्य के लिए समान वेतन" लागू करने की मांग बिहार सरकार से करती हैं
सह-मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा, कार्यालय सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने भी संबोधित किया।